सीसीटीवी कैमरों से होगा ट्रैफिक कंट्रोल, रेड लाइट जंप करने वाले भी पकड़े जाएंगे
देहरादून: देहरादून में ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर यातायात पुलिस अब स्मार्ट होने जा रही है। यातायात पुलिस अब 171 सीसीटीवी कैमरों से शहर में जाम की समस्या का निपटारा करेगा। देहरादून यातायात पुलिस ने इस सिलसिले में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के इंटीग्रेट कमांड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) की मदद से जाम के झाम को सुलझाएगा।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के इंटीग्रेट कमांड कंट्रोल सेंटर में दून पुलिस के जवान 171 सीसीटीवी कैमरों से जाम की स्थिति को मॉनिटरिंग करेंगे। किसी इलाके में ट्रैफिक जाम को देखते हुए कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मी इसकी सूचना वहां पुलिस थाने और चौकी को देंगे। ट्रैफिक पुलिस की ओर से रेड लाइट जंप करने वाले वाहन चालकों के स्पीड वाइलेशन डिटेक्शन (एसवीडी) से स्वचालित चालान करने भी शुरू कर दिए गए हैं।
दरअसल हरिद्वार महाकुंभ के चलते प्रशासन ने बड़ी संख्या में दून पुलिस के जवानों को हरिद्वार शिफ्ट किया है। जिस वजह से देहरादून में जाम की समस्या काफी बढ़ चुकी है। इस जाम से आम जन को निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस तकनीक की मदद ले रही है।
यातायात निदेशक केवल खुराना ने कहा, हरिद्वार महाकुंभ में 31 अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी तैनात है और 7 अधिकारी, कर्मचारी निलंबित हैं। जिस वजह से ट्रैफिक पुलिस स्टॉफ की कमी से जूझ रहा है। इसके कारण यातायात व्यवस्था में परेशानी आ रही है।
खुराना ने बताया कमांड सेंटर में 6 कर्मचारी रहेंगे जो कि कैमरों की मदद से ट्रैफिक की मॉनिटरिंग करेंगे। कहीं जाम की स्थिति होने पर ये पुलिस कर्मचारी नजदीकी पुलिसकर्मियों को सूचना देंगे। वहीं ट्रैफिक निदेशालय शहर में भी कई जगहों पर कैमरे लगवाएगी।
ये जगह है ट्रैफिक हॉट-स्पॉट
देहरादून शहर में कई इलाके अब ट्रैफिक हॉट-स्पॉट हो रहे हैं। यानि वो जगह जहां हमेशा ट्रैफिक की दिक्कतें होती है। शहर में राजपुर रोड, दिलाराम चौक, धर्मपुर चौक, फुहारा चौक, रिस्पना पुल, जोगीवाला चौक, सहारनपुर चौक, गांधी रोड में रोजाना जाम की स्थिति देखने को मिल रही है।