September 22, 2024

केन्द्र ने उत्तराखण्ड समेत 14 राज्यों को दिया 7,183.42 करोड़ रुपए का राजस्व घाटा अनुदान

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने गुरुवार को 14 चयनित राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान (जीआरडी) के रूप में 7,183.42 करोड़ रुपये जारी किए। वित्त मंत्रलाय की एक विज्ञप्ति के मुताबिक यह चालू वित्त वर्ष में इस अनुदान की 7वीं मासिक किस्त है। इन राज्यों को केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी लगने के बाद भी घाटे से निपटने के लिए यह अनुदान पंद्रहवें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार जारी किया जा रहा है।

वित्त आयोग ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 14 राज्यों को इस अनुदान के अंतर्गत कुल 86,201 करोड़ रुपए का अनुदान देने की सिफारिश की है। इसे 12 समान मासिक किश्तों में दिया जाना है। अक्टूबर, 2022 माह की 7वीं किस्त के साथ राज्यों को 50,283.92 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। इससे लाभान्वित होने वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com