केंद्र सरकार ने 14 मोबाइल एप्स पर लगाए बैन, आतंकी गतिविधियों में हो रहा था इस्तेमाल

BANNED

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए एक बड़ा कदम उटाया है। केंद्र सरकार ने पाकिस्तान में आतंकवादियों की ओर से जम्मू और कश्मीर में अपना नेटवर्क चलाने के लिए कम्यूनिकेशन प्लेटफार्मों के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले 14 मोबाइल एप्लिकेशन को ब्लॉक कर दिया है।

आतंकी कर रहे थे इन ऐप्स का इस्तेमाल

जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित मैसेंजर एप्लिकेशन में क्रायपवाइजर, एनिग्मा, सेफस्विस, विकरमे, मीडियाफायर, ब्रियर, बीचैट, नंदबॉक्स, कॉनियन, आईएमओ, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, जांगी और थ्रेमा शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान में आतंकवादियों की ओर से जम्मू-कश्मीर में ओवरग्राउंड वर्कर्स और अन्य गुर्गों को कोडेड संदेश भेजने के लिए इन एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा था।

250 से ज्यादा चीनी ऐप पर लगा प्रतिबंध

बताया गया है कि देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले मोबाइल एप्लिकेशन पर कार्रवाई कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी केंद्र सरकार कई चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा चुकी है।

पिछले कुछ वर्षों में भारत सरकार ने भारत की संप्रभुता-अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रही होने का हवाला देते हुए लगभग 250 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है।

अब तक ये ऐप्स किए बंद

जून 2020 से केंद्र सरकार ने 200 से ज्यादा चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है, जिनमें टिकटॉक, शेयरिट, वीचैट, हेलो, लाइक, यूसी न्यूज, बिगो लाइव, यूसी ब्राउजर, एक्सेंडर, कैंस्कैनर, पबजी मोबाइल और गरेना फ्री फायर जैसे लोकप्रिय मोबाइल गेम शामिल हैं।

You may have missed