न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कमेटी की गठन को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया बड़ा ऐलान

TOMER

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कमेटी की गठन को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कमेटी गठित करने के लिए प्रतिबद्ध है। पांच राज्यों में चुनाव के बाद जल्द से जल्द एमएसपी पर कमेटी गठित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि एमएसपी पर समिति बनाने का मामला मंत्रालय के विचाराधीन है और विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद इसका गठन किया जाएगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल नवंबर में तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा करते हुए एमएसपी पर कानूनी गारंटी की किसानों की मांग पर विचार के लिए एक समिति गठित करने का वादा किया था।

You may have missed