न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कमेटी की गठन को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया बड़ा ऐलान
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कमेटी की गठन को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कमेटी गठित करने के लिए प्रतिबद्ध है। पांच राज्यों में चुनाव के बाद जल्द से जल्द एमएसपी पर कमेटी गठित की जाएगी।
The central government will announce a committee on MSP after Assembly Elections in five states: Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar in Rajya Sabha pic.twitter.com/yeu2g3h8fV
— ANI (@ANI) February 4, 2022
उन्होंने कहा कि एमएसपी पर समिति बनाने का मामला मंत्रालय के विचाराधीन है और विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद इसका गठन किया जाएगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल नवंबर में तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा करते हुए एमएसपी पर कानूनी गारंटी की किसानों की मांग पर विचार के लिए एक समिति गठित करने का वादा किया था।