September 22, 2024

चकराता: एसीएमओ डॉ० दिनेश चौहान ने दुर्गम क्षेत्र में जाकर परखी स्वास्थ्य सुविधाएं

देहरादून। शनिवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉO दिनेश चौहान ने जनपद चकराता ब्लॉक के अति दुर्गम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानथात एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर लाखामंडल का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने मातृत्व -शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, आशा कार्यक्रम, आयुष्मान योजना सहित जन स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों का जायजा लिया।

डॉ दिनेश चौहान ने स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से वार्ता कर जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन एवं आसन्न चुनौतियों पर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की लाभार्थीपरक स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना आवश्यक है। तभी समुदाय स्तर पर जनस्वास्थ्य से संबंधित लक्ष्यों को शत प्रतिशत प्राप्त किया जा सकता है।

समीक्षा बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मयंक भट्ट, संबंधित क्षेत्र की ANM, CHO, AF, ASHA workers एवं अस्पताल के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com