चम्पावत उपचुनावः CM धामी समेत 4 दावेदार चुनाव मैदान में
चम्पावत। चम्पावत उपचुनाव में उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है। मंगलवार को निर्धारित समय तक किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया। इस प्रकार अब चम्पावत में सीएम धामी समेत चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
मुख्यमंत्री धामी के अलावा कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज भट्ट व निर्दलीय उम्मीदवार हिमांशु गड़कोटी चुनाव मैदान में है। मंगलवार को चम्पावत उपचुनाव के लिए नामांकन वापसी का आखिरी दिन था। इस दौरान किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं है।
आरओ टनकपुर हिमांशु कफल्टिया ने बताया की तय समय तक किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापसी के लिए आवेदन नहीं किया। गौरतलब है कि चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के बाद चम्पावत उपचुनाव होना है। सीएम पुष्कर धामी खटीमा से विधानसभा चुनाव हार गये थे, सांविधानिक बाध्यता के चलते उन्हें छः महीने के भीतर विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होना है। जिसके लिए चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट से इस्तीफा दिया।