September 22, 2024

चम्पावत उपचुनावः भारत-नेपाल 72 घंटे पहले बंद करने का फैसला

चम्पावत। उत्तराखण्ड में चम्पावत विधानसभा उप-चुनाव के मद्देनजर रखते हुए भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा को सुरक्षा के लिहाज से 72 घंटे पहले बंद करने का निर्णय लिया गया है। दोनों देशों के बीच 28 मई शाम पांच बजे से 31 मई तक आवाजाही बंद रहेगी।

भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच सोमवार को हुई वर्चअली बैठक में यह निर्णय लिया गया। चंपावत के डीएम नरेन्द्र सिंह भण्डारी के अनुरोध पर बुलाई गई बैठक में 31 मई को होने वाले चंपावत उपचुनाव का हवाला देते हुए अंतर्राष्ट्रीय सीमा को 28 मई शाम पांच बजे से बंद करने का अनुरोध किया गया।

जिलाधिकारी ने नेपाल के कंचनपुर जिले के प्रमुख जिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन से सहयोग की अपील करते हुए उक्त अवधि के लिए नेपाल की ओर से भी सीमा सील करने की अपील की। चम्पावत जिला प्रशासन के इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए कंचनपुर के जिलाधिकारी राम प्रसाद पांडेय ने विगत दिनों नेपाल में सम्पन्न हुए नगर निकाय चुनाव में भारत की ओर से सीमा सील कर दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि उप निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए निर्धारित अवधि हेतु नेपाल की ओर से भी कंचनपुर जिले की पूरी सीमा को सील किया जाएगा।
वर्चुअल बैठक में भारत की ओर से पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचाए अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा सहित एसएसबी के सभी बटालियन के कमांडेंट तथा उधमसिंह नगर जिले के उच्चाधिकारी एवं नेपाल की ओर से पुलिस अधीक्षक कंचनपुर श्याम सिंह व दोनों देशों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com