दलबदलः भाजपा की पतवार संभाले नजर आ सकते है विपक्ष के ये बड़े दिग्गज

423005200_835664465237493_6957161710743418247_n

देहरादून। लोकसभा चुनाव से ऐन पहले उत्तराखण्ड में जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। दूसरे दलों के नेताओं का बीजेपी में आना शुरू हो गया है। सूत्रों के मुताबिक लोक सभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में कांग्रेस और यूकेडी से कई नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी तो पहले ही पूरी तरह से भाजपा में समा गई है।

सियासी गलियारों में एक बार फिर हरक सिंह रावत के पाला बदलने की चर्चा है। जिन बड़े नेताओं का भाजपा में शामिल होेने की चर्चा है उनमें कांग्रेस के दिग्गज कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह का नाम भी है।

कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले लोगों की फेहरिस्त में विजयपाल सजवाण, पूर्व विधायक धन सिंह, पूर्व विधायक दिनेश धनई, पूर्व विधायक राजकुमार, मनीष खंडूड़ी, नवल किशोर का नाम भी लिया जा रहा है।

यूकेडी के मोहन काला और अनिरूद्ध काला भी भाजपा की नाव में सवार होने की तैयारी में है। चर्चा है कि इनके साथ यूकेडी के कुछ और लोग भी भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं।

ये नेता हो चुके है भाजपा में शामिल

कोटद्वार से पूर्व विधायक शैलेन्द्र सिंह, केदारनाथ सीट से दो बार निर्दलीय चुनाव लड़ चुके कुलदीप सिंह रावत, पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी के पुत्र राजेश कंडारी, देवप्रयाग नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख जयपाल पंवार, रुद्रप्रयाग जिला पंचायत के उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी के साथ ही पुरोला, घनसाली, टिहरी, देवप्रयाग, रुद्रप्रयाग, कोटद्वार क्षेत्र से विभिन्न दलों के नेता और कार्यकर्ता बीते हªफ्ते भाजपा की सदस्य ले चुके हैं।

बीजेपी को मिले हैं 1200 आवेदन

भाजपा के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा मुख्यालय को करीब 1200 आवेदन प्राप्त हुए हैं जो लोग भाजपा में शामिल होना चाहते हैं। वही राजनीतिक जानकार बताते हैं कि चुनाव से ऐन पहले दल-बदल कोई नई बात नहीं है। विधानसभा चुनाव के समय दल-बदल का सिलसिला काफी बढ़ जाता है, इन चुनावों में सौदेबाजी हो जाती है, लेकिन ये रफ्तार लोकसभा चुनाव में मुकाबले काफी धीमी होती है क्योंकि इन नेताओं को टिकट मिलने के संभावना नहीं होती है। हालांकि राजनीतिक दलों को इससे चुनावों से काफी फायदा मिलता है।