September 22, 2024

चारधाम यात्राः ग्रीष्मकाल के लिए खुले बाबा केदारनाथ धाम के कपाट, अगले छह महीने तक पूजा-अर्चना धाम में होगी

रूद्रप्रयाग। आज सुबह मेष लग्न में भगवान बाबा केदारनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए। इसके बाद अगले छह महीने तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना धाम में ही होगी। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के समय पूजा में पुजारी समेत सिर्फ 16 लोग ही शामिल हुए। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया। केदारनाथ विधायक ने बताया कि वह स्वयम भी बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने के मौके पर शामिल इस लिए नहीं हो पाये कि ताकि सोशल डिस्टेंसिंग प्रभावित न हो सके। उन्होंने कहा कि बाबा की कृपा पूरे विश्व पर बनी रहेगी।

तड़के तीन बजे से मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना हुई। मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग द्वारा बाबा की समाधि पूजा के साथ अन्य सभी धार्मिक औपचारिकताएं पूरी की गईं। इसके बाद तय समय पर सुबह 6.10 बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए

बाबा केदार सभी पर अपनी कृपा बनाकर रखेंए सीएम रावत

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भगवान केदारनाथ के कपाट खोले जाने पर सभी श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कहा कि बाबा केदार हम सभी पर अपनी कृपा बनाकर रखें। बाबा केदार के आशीर्वाद से हम कोरोना की इस वैश्विक महामारी को हराने में अवश्य कामयाब होंगे। कोरोना के कारण इस बार आम जन दर्शन के लिये नहीं आ सके। हम सभी के मन में बाबा केदार के लिए अपार श्रद्धा है। बाबा केदार, अपने भक्तों पर स्नेह बनाये रखें, यही कामना है। सीएम रावत ने कहा कि बाबा केदारनाथ की कृपा से पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से निजात पायेगा। उन्होंने कहा कि बाबा केदार पर न सिर्फ भारत की बल्कि पूरे विश्व के लोगों की आस्था है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com