चारधाम यात्रा: तय तिथि पर ही खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट,क्वारंटीन में चल रहे रावल को दी गई जानकारी

kedarnath-dham1

केदारनाथ धाम के कपाट पूर्व निर्धारित तिथि 29 अप्रैल को ही खुलेंगे। कपाटोद्घाटन मेष लग्न में सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर होगा। बाबा केदार की पंचमुखी भोगमूर्ति चल विग्रह उत्सव डोली में विराजमान होकर पंचकेदार गद़्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ से अपने धाम के लिए 26 अप्रैल को प्रस्थान करेगी। जिसमें पुजारी समेत 16 लोग ही धाम जाएंगे। 

देवस्थापन बोर्ड के प्रभारी बीडी सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। फैसले से शासन, प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है। इससे पूर्व ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि को बदले जाने के संबंध में चर्चा हुई।

क्वारंटीन में चल रहे रावल को दी गई जानकारी

एसडीएम वरुण कुमार अग्रवाल की मौजूदगी में हुई बैठक में विचार-विमर्श के बाद प्रतिनिधि के तौर पर प्रभारी अधिकारी बीडी सिंह ने क्वारंटीन में चल रहे रावल भीमाशंकर लिंग को केदारधाम के कपाट खुलने की तिथि में कोई बदलाव न होने के निर्णय की जानकारी दी। इस पर रावल ने खुशी जताई और तिथि को आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया।