छत्तीसगढ़: स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव आज फिर जाएंगे दिल्ली, सियासी हलचल हुई तेज

ts

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मुख्यमंत्री के बदले जाने को लेकर पर्दे के पीछे चर्चाएं खूब जोर पकड़ रही हैं. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सोमवार को फिर से दिल्ली जाने वाले हैं. इसे पहले सिंहदेव शनिवार को तीन दिन के लिए दिल्ली गए थे, लेकिन उनके विधानसभा क्षेत्र में मासूम बच्चों की मौत की घटना की वजह से वो रविवार को वापस लौट आए थे. जिसके बाद अब आज एक बार फिर उनकी दिल्ली वापसी को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. मंत्री सिंहदेव के करीबी सूत्रों की माने तो शनिवार को उन्हे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुलाया था.

वहीं, सिंहदेव ने एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चाओं के दौरान किसी से मुलाकात का समय तय होने की बात से इन्कार किया था. सिंहदेव ने कहा था कि दिल्ली आना-जाना होता रहता है, उसी तरह की एक और यात्रा है.

‘किसी नेता से मुलाकात हुई तो जरूर करूंगा’

दिल्ली में किसी से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा था कि रविवार का दिन है, वहां कौन रहेगा, नहीं रहेगा पता नहीं. एक-दो दिन वहां रुकने का कार्यक्रम है. इस दौरान पार्टी के किसी नेता से मुलाकात हो सकी तो जरूर कोशिश करुंगा. उन्होंने बताया था कि प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात के लिए बात हुई है, लेकिन वो भी दिल्ली से बाहर हैं.

रायपुर कम और दिल्ली ज्यादा रहे हैं मंत्री

गौरतलब है कि आलाकमान पर दबाव बनाने के मकसद से टीएस सिंह देव पिछले कई महीनों से दिल्ली में ज्यादा और रायपुर में कम रहे हैं. कोविड संक्रमण के बीच भी वो दिल्ली में लगातार 20 दिन से ज्यादा रुके थे. इसके बाद कभी जन्मदिन तो कभी पारिवारिक उत्सव के बहाने वो लगातार दिल्ली जाते रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की बदहाली को लेकर बीजेपी की घेराबंदी के बीच कई बार मुख्यमंत्री को दखल देना पड़ा, जो टीएस सिंहदेव को नागवार लगा. बता दें कि इसकी शिकायत भी उन्होंने आला नेतृत्व से की थी.

बता दें कि पिछले हफ्ते सीएम भूपेश बघेल भी दिल्ली दौरे पर थे. सीएम दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए गए थे. जानकारी के मुताबिक उन्होंने प्रदेश के सियासी मुद्दों पर भी आलाकमान से बात की है.