September 22, 2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईआरबी-3 के प्रशासनिक भवन का किया लोकार्पण

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुद्धोवाला स्थित आईआरबी-2 के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण एवं द्वितीय चरण के भवनों का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा में पुलिस की भूमिका बेहद अहम है। देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालु देवभूमि से अच्छा संदेश लेकर जाएं यह हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश है और उत्तराखण्ड पुलिस हमारी ब्रांड एंबेसडर है। उन्होंने कहा कि बीते 2 सालों में कोविड-19 के कारण यात्रा नहीं चल पाई है ऐसे में इस बार यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ गई है। चारधाम यात्रा हमारे लिए चुनौती है लेकिन इसे सुव्यवस्थित करने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

चारधाम यात्रा को लेकर सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। बीते कुछ समय में चारधाम यात्रा में जितनी भी घटनाएं हुई हैं, वह यात्रा में अव्यवस्था एवं भगदड़ मचने से नहीं बल्कि अन्य स्वास्थ्यगत कारणों से हुई है।

मुख्यमंत्री ने यात्रा पर आने वाले नौजवानों से अनुरोध किया है कि नौजवान पहले बुजुर्ग एवं महिलाओं को दर्शन करने का मौका दें। मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस विभाग नियमों का कड़ाई से पालन कराए और अतिरिक्त सावधानी बरतें।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट पुलिसिंग के लिए तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। एसओजी, एसटीएफ साइबर सेल जैसे अलग-अलग शाखाओं में काम करने वाले पुलिसकर्मियों की स्पेशल ट्रेनिंग कराई जाए।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि कोविड काल में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मान राशि दी जा चुकी है। प्रदेश में 1700 कॉन्स्टेबल की भर्ती प्रक्रिया गतिमान है और आगे भी आईआरबी-3 के गैरसैंण में गठन के लिए जो प्रस्ताव आया है, सरकार उसका परीक्षण करवाएगी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com