November 22, 2024

मुख्यमंत्री रावत ने की अटल आयुष्मान योजना लांच, आर्थिक और जातीय जनगणना में आपका नाम होना चाहिए

CM Photo 12 dt. 25 December 2018

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर आज अटल आयुष्मान योजना लांच हो गई। ‘अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना’ एप के माध्यम से आप अपना और परिवार का विवरण देख सकेंगे।मंगलवार को मुख्यमंत्री इस योजना का शुभारंभ करेंगे। गूगल प्ले स्टोर में आपको ‘अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना’ एप डाउनलोड करना होगा। एप में वोटर आईडी नंबर और नाम डालकर पता लगा सकेंगे कि आपका नाम है या नहीं। नाम न होने पर अपना या परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ सकते हैं। 

2011 के सामाजिक आर्थिक और जातीय जनगणना में आपका नाम होना चाहिए या 2012 के राशन कार्ड या वोटर आईडी या मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्ड आपके पास होना चाहिए। इनमें से अगर आपके पास कोई भी प्रमाण होगा तो आप योजना के पात्र होंगे। साथ ही http://ayushmanbharat.co.in/ की साइट पर जाकर अस्पतालों की सूची भी देख सकेंगे। खास बात यह है कि कुमाऊं के ऊधमसिंह नगर जिले में परिवारों की संख्या सबसे अधिक है

परिवारों की संख्या 

जिले    परिवारों की संख्या 
1. अल्मोड़ा           1,44,709
2. बागेश्वर            66,683
3. चंपावत             57,698
4. नैनीताल            2,14,400
5. पिथौरागढ़           1,25,952
6. ऊधमसिंह नगर     3,91,267

ये अस्पताल हैं शामिल 

नैनीताल : बांबे हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, उषा बहुगुणा अल्फा हेल्थ इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड मल्टीस्पेशलिटी सर्विसेज, आई क्यू विजन प्राइवेट लिमिटेड, विवेकानंद हास्पिटल, दृष्टि सेंटर फॉर एडवासं आई केयर। 

ऊधमसिंह नगर : चामुंडा अस्पताल एवं लेप्रोस्कोपिक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, एमपी मेमोरियल अस्पताल, अग्रवाल आर्थो केयर एंड ट्रामा सेंटर, अमृत अस्पताल, राम आई केयर और नर्सिंग होम, एंबर अस्पताल प्राइवेट लिमिटेड, उजाला हेल्थकेयर सर्विसेज लिमिटेड, आनंद अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, तपन अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, श्री कृष्ण अस्पताल, आई साईट सुपर स्पेशलिटी आई केयर सेंटर, द मेडिसिटी रुद्रपुर, अली नर्सिंग होम, महालक्ष्मी आई अस्पताल, महाराजा अग्रसेन चेरिटेबिल अस्पताल, सेवा पॉली क्लीनिक और आस्था हास्पिटल।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *