September 22, 2024

चीन का झूठ फिर हुआ बेनकाब, आस्ट्रेलियाई अखबार का दावा, गलवान में उसके मारे गए थे 38 सैनिक

चीन का झूठ एकबार फिर दुनिया के सामने बेनकाब हुआ है। आस्ट्रेलियाई ने दावा किया है कि भारत के साथ गलवान घाटी में हुए झड़प में चीन को भारी नुकसान हुआ था और उसके 38 सैनिक मारे गए थे। चीन ने अपने चार सैन्य अधिकारियों और सैनिकों के मारे जाने की बात कही थी।

अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कई गुमनाम शोधकर्ताओं और चीनी ब्लागर के निष्कर्षो का हवाला दिया है। अखबार ने कहा कि शोधकर्ताओं और ब्लागर ने सुरक्षा कारणों से अपना नाम बताने से इन्कार कर दिया, लेकिन उनके निष्कर्ष इस पूरे मामले पर नई रोशनी डालते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक शोधकर्ताओं ने पाया कि चीनी सेना के मरने वाले सैनिकों की संख्या उन चार सैनिकों से कहीं ज्यादा थी, जिनकी जानकारी बीजिंग ने दी थी। इसमें यह दावा किया गया है कि 15-16 जून की लड़ाई के शुरुआती दौर में शून्य तापमान में तेजी से बहने वाली गलवां नदी में तैरने का प्रयास करते हुए कई चीनी सैनिक मारे गए थे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com