चीनी मीडिया भी हुआ मोदी का मुरीद, जमकर की तारीफ

0
Modi

बात-बात पर भारत की तरफ आंखें तरेरने वाला ड्रैगन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के प्रति जो भी राय रखता हो, लेकिन वहां की सरकारी मीडिया पीएम का लोहा मान रही है। चीन की सरकारी मीडिया शिन्हुआ की वेबसाइट पर प्रकाशिक एक लेख में पीएम मोदी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े गए।

‘मोदी वेव वर्क्स मैजिक फॉर इंडियाज रूलिंग बीजेपी इन 2017’ शीर्षक से प्रकाशित लेख में कहा गया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 3 साल पूरे कर लिए हैं। यह वर्ष अंतिम पड़ाव पर है, अगर हम देश की सियासी जंगों पर नजर डालें तो भारत की राजनीति में यह साल ‘ब्रैंड मोदी’ का रहा।

लेख में कहा गया कि मोदी लहर की शुरुआत 2014 के आम चुनावों में बीजेपी को मिली जबरदस्त जीत से हुई। इसके बाद पार्टी ने कई और राज्यों में जीत दर्ज की। इस वर्ष जितने भी राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए, उनमें मोदी ही स्टार चेहरा और मास्टर स्ट्रोक रहे जो पिछले कुछ वर्षों में जनता के लोकप्रिय नेता बनकर उभरे। यही वजह है कि भगवा पार्टी ने 2017 के बाद 17 राज्यों में हुए चुनावों में से 9 में जीत दर्ज की। जिनमें हाल ही में उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और गुजरात की जीत शामिल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *