चोपता-फलासी मोटर मार्ग आया विवादों में, समरेखण से हटकर काटी सड़क।
रुद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन चोपता-फलासी मोटर मार्ग विवादों में आ गया है। ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था पर मनमानी कर समरेखण से हटकर सड़क काटे जाने का आरोप लगाया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगाने की गुहार लगाई है।
स्थानीय गांव दानकोट के लोगों का कहना है चोपता फलासी मोटर मार्ग के लिए विभाग ने जो समरेखण किया था उससे हटकर विभाग सड़क कटवा रहा है। इसके लिए विभाग ने ग्रामीणों को भरोसे में लेना भी उचित नहीं समझा। स्थानीयों ग्रामीणों का आरोप है सम्बन्धित विभाग ने बिना अनुमति के उनके खेतों में जेसीबी चला दी। लगभग 400 मीटर सड़क विभाग ने रातोंरात काट दी। विभाग की इस मनमानी के खिलाफ आक्रोशित दानकोट के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।
दानकोट निवासी काश्तकार भगत सिंह, मातबर सिंह, यशपाल बर्तवाल ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि विभाग ने डीपीआर के अनुसार हुए समरेखण से लगभग 50 मीटर नीचे ’खड़ीक सारी तोक’ में उनकी एक सीध में लगभग 400 मीटर भूमि गुपचुप तरीके से काटी है। उन्होंने बताया कि वे दानकोट के निवासी है। और फलासी के कुछ ग्रामीणों व विभागीय सांठ-गांठ से ही ये काम किया जा रहा है।
इस मामले में जिलाधिकारी ने जांच बिठा दी है। वहीं अधिशासी अभियंता (पीएमजीआईएवाई) के एस सजवाण का कहना है कि अधिक से अधिक लोगों को सड़क से जोड़ना विभाग का लक्ष्य है। उन्होंने बताया की चोपता फलासी मोटर मार्ग में तकनीकी कारणों से समरेखण में थोड़ा परिवर्तन हुआ है।
भूमिधर यशपाल सिंह बर्तवाल ने बताया कि पीएमजीएसवाई विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा आक्रांता की तरह रात के अंधेरे में समरेखण से हटकर हमारी 400 मीटर लम्बाई वाली 12.50 नाली भूमि पर डोजर चलाकर हमें भूमिहीन कर दिया है। इस तथ्य को हम जिलाधिकारी के संज्ञान में लाये हैं। हमें विश्वास है कि जिलाधिकारी हमें भूमिहीन नहीं होने देंगी और जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगी। और हमारे खुर्द-बुर्द खेतों को ठीक करने का आदेश पारित करेंगी।