SMR महाविद्यालय में एक फरवरी से लगेंगी कक्षाएं, कार्य परिषद की बैठक ने लिया फैसला
देहरादून/विकासनगर: सरदार महिपाल राजेंद्र स्नातक महाविद्यालय की कार्य परिषद की तीसरी बैठक साहिया में आयोजित हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और फैसला लिया गया कि 1 फरवरी, 2021 से महाविद्यालय को भौतिक रुप से खोला जाएगा।
कार्यपरिषद की बैठक में कोविड-19 से उत्पन्न देशव्यापी लॉकडाउन के कारण छात्र-छात्राओं के बाधित शिक्षण कार्यों को नियमित करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास व शैक्षणिक क्रियाकलापों को बढ़ावा देने के लिए 28 प्रस्ताव रखे गए। विचार विमर्श के बाद सभी प्रस्तावों को आम सहमति से पारित कर दिया गया जिसमें मुख्य रुप से छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता परक शिक्षा देने पर जोर दिया गया।
महाविद्यालय ने शैक्षणिक कैलेंडर 2021 में बदलाव करते हुए अतिरिक्त शैक्षणिक क्रियाकलापों के अंतर्गत प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम जिसमें मुख्य रुप से तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद, लेखन, काव्य पाठ, पोस्टर, नृत्य संगीत, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आदि आयोजित करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करने को लेकर भी बैठक में आम सहभागिता बनी।
इस मौके पर चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने कहा कि छात्र छात्राओं में प्रतियोगी परीक्षाओं की अभिरुचि उन्नयन हेतु महाविद्यालय द्वारा प्रायोजित देवभूमि संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2021 दिसंबर माह में चकराता और कालसी ब्लॉक के सभी राजकीय इंटर कॉलेजों के साथ-साथ राजकीय महाविद्यालय त्यूणी, चकराता व एसएमआर डिग्री कॉलेज साहिया में आयोजित की जाएगी।
बैठक में प्राचार्य डॉ रेनू गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय में नए सत्र से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। इस बैठक में ग्लोबल शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष महिपाल सिंह तोमर, सहायक प्राध्यापक दीपक बहुगुणा एवं जसपाल सिंह चौहान, शिक्षणेत्तर कर्मचारी कमल सिंह नेगी, सुनील दत्त शर्मा, गम्भीर सिंह चौहान, सुरेश चौहान, रीता तोमर, प्रियंका तोमर छात्र परिषद के निवर्तमान पदाधिकारी निकिता, सुरेश चौहान व रीतिका चौहान के साथ-साथ प्रबंध समिति द्वारा नामित छात्र-छात्रा प्रतिनिधि के तौर पर रितेश चौहान, सुनीता, करिश्मा व रेनू तोमर उपस्थित रही।