November 22, 2024

सीएम एप ने दिलाया रिटायर्ड पटवारी कोे 2 लाख की ग्रेजुटी का बकाया

01

मुख्यमंत्री एप जन शिकायत और जनसमाधान के लिए बेहतर साबित हो रहा है। जिसका ताजा उदाहरण है कुछ दिन पूर्व उत्तराखंड सीएम एप पर पुष्कर सिंह निवासी देहरादून द्वारा शिकायत दर्ज की गई कि वे 31 जनवरी 2018 को तहसील कोटद्वार से पटवारी के पद से सेवानिवृत हुए, लेकिन सेवानिवृति के लगभग 11 माह बाद भी उनकी ग्रेजुटी, एरियर आदि का भुगतान नहीं हो पाया। जिस पर उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ रहा था।

जिसके बाद सीएम एप पर मिली शिकायत के समाधान के लिए तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि उक्त प्रकरण का तय समय पर समाधान किया जाये। मुख्यमंत्री उत्तराखंड की एप पर शिकायत दर्ज करने के कुछ दिन बाद ही उनकी समस्या का समाधान हो गया, उन्हें उनकी ग्रेजुटी, एरियर आदि की पूरी बकाया राशि 2 लाख 17 हजार 3 सौ 97 रुपए प्राप्त हो चुके है। शिकायत के त्वरित समाधान पर पुष्कर सिंह ने मुख्यमंत्री कार्यालय, डी०एम० पौड़ी एवं निदेशक कोषागार पेंशन उत्तराखंड को धन्यवाद दिया और साथ ही जनता से अनुरोध किया किया कि वे भी सीएम एप का लाभ उठाए। वहीं पुष्कर सिंह बताते है कि वह कार्यालयों के चक्कर काट- काट कर थक चुके थे, फिर उन्हें किसी के द्वारा सलाह दी गयी कि वे अपनी समस्या माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के आधिकारिक सीएम एप पर अपनी समस्या दर्ज करें, यह जानकारी पा कर पुष्कर सिंह ने सीएम एप को डाउनलोड कर अपनी समस्या सीएम एप पर दर्ज करायी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *