सीएम धामी दिल्ली में, एक बार फिर सियासों गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू

cm dhami

देहरादून। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी मंगलवार दोपहर दिल्‍ली के लिए रवाना हुए हैं। उनके इस दिल्ली दौरे को मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़ा जा रहा है। खास बात ये कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट भी दिल्ली में बताये जा रहे हैं।

तीनों नेताओं का दिल्ली में एक साथ दौरे से एक बार फिर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी से भेंट करेंगे।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दौरे के दौरान कई के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।

ये पहली मर्तबा नहीं है जब मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को मंत्रिमण्डल विस्तार से जोड़ा गया हो। गौरतलब है कि मंत्रिमण्डल में अभी तीन पद खाली चल रहे हैं। जिसको लेकर जब तब इस तरह के कयास लगाये जाते रहे हैं।

हालांकि इन दिनों उत्तराखण्ड में तेजी से राजनीतिक घटनाक्रम बदले हैं। यूकेएसएससी पेपर ली मामला, विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में धामी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर रही है। हालांकि विधानसभा बैकडोर भर्ती के मामले में जांच समिति की रिपोर्ट के नियमविरूद्ध भर्तियों को निरस्त कर दिया गया है। वहीं यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ की जांच जारी है। और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

लेकिन हाल में अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड को लेकर सत्ताधारी दल लगातार विपक्ष के निशाने पर है। इस हत्याकाण्ड की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी गठित कर दी है। जिसने अपनी जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हाल ही में धटित इन घटनाओं को लेकर भी मुख्यमंत्री धामी का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है।