सीएम ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकात, 615.48 करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी का अनुरोध
देहरादून। सीएम तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि (सीआरआइएफ) के अंतर्गत 615.48 करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी देने और राज्य के छह राज्य मार्गों के साथ ही ऋषिकेश-भानियावाला राज्य मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ राज्य के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से लंबित 615.48 करोड़ रुपए के 42 प्रस्तावों पर स्वीकृति का अनुरोध किया। सीएम ने कहा कि सड़क परिवहन मंत्रालय ने छह राज्य मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
केंद्र सरकार की अपेक्षानुसार राज्य सरकार ने समय-समय पर प्रस्ताव उपलब्ध करा दिए हैं। उन्होंने इन छह राज्य मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में जल्द अधिसूचित करने का अनुरोध किया। इनमें खैरना-रानीखेत(34 किमी), बुआखाल-देवप्रयाग(49 किमी), देवप्रयाग-गजा-खाड़ी(70 किमी), पांडुखाल-नागचुलाखाल-उफरीखाल-बैजरों(64 किमी), बिहारीगढ़-रोशनाबाद(33 किमी), लक्ष्मणझूला-दुगड्डा-नैनीडांडा-मोहन-रानीखेत(274 किमी) शामिल हैं।
सीएम ने कहा कि राज्य के विश्व प्रसिद्ध चार धामों (बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री) तक जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए ऋषिकेश-भानियावाला, मोटर मार्ग शॉर्ट लिंक मार्ग होने के कारण महत्वपूर्ण है। राज्य का महत्वपूर्ण जौलीग्रांट एयरपोर्ट भी ऋषिकेश-भानियावाला के मध्य स्थित है। देहरादून-ऋषिकेश के मध्य राज्य मार्ग संख्या-24 के द्वारा आवागमन होता है। यह मार्ग दो लेन का होने के कारण भारी यातायात घनत्व की दृष्टि से पर्याप्त नहीं है। इस भाग के चैड़ीकरण से चारों धामों की जौलीग्रांट एयरपोर्ट तक पहुंच अत्यन्त सुगम हो जाएगी। यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित न होने से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की योजनाओं में सम्मिलित नहीं हो पा रहा है। इसके व्यापक महत्व को दृष्टिगत रखते हुए इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने का उन्होंने केन्द्रीय मंत्री गडकरी से अनुरोध किया।