September 22, 2024

चम्पावत उपचुनावः सीएम पुष्कर धामी भाजपा के उम्मीदवार घोषित, कांग्रेस में अभी भी प्रत्याशी को लेकर मंथन जारी

देहरादून। भाजपा ने आधिकारिक तौर पर चम्पावत उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बता दें कुछ दिनों पहले ही भारत निर्वाचन आयोग ने चंपावत में उपचुनाव की घोषणा की थी। जिसके बाद से बीजेपी ने वहां पर तैयारियां शुरू कर दी थी। 2022 के विधानसभा चुनाव में कैलाश गहतोड़ी चंपावत से चुनाव जीते थे और धामी के लिए उन्होंने अपनी सीट खाली कर दी थी। ऐसे में बीजेपी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

यहां 31 मई को चुनाव होने हैं। 3 जून को मतगणना होगी। 4 मई को अधिसूचना जारी हो चुकी है। 11 मई तक नामांकन किए जा सकेंगे। उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बने रहने के लिए धामी को छह महीने के अंदर विधानसभा सदस्य बनना जरूरी है।

उधर विपक्षी कांग्रेस अभी तक चम्पावत उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है। कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि कांग्रेस एक दो दिन में प्रत्याशी के नाम का ऐलान करेगी। यशपाल आर्य ने कहा कि प्रत्याशी के नाम पर विस्तृत रूप से चर्चा हो चुकी है। बस नाम का ऐलान होना बाकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चंपावत उपचुनाव लड़ने जा रही है। कांग्रेस भाजपा सरकार के 1 महीने के कामकाज को भी इस चुनाव में जनता के बीच लेकर जाएगी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com