September 22, 2024

सीएम त्रिवेंद्र ने की चीनी सामान के बहिष्कार की अपील, कहा-चीन को आर्थिक रूप से तोड़ने की जरूरत

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि चीन को आर्थिक रूप से तोड़ने की जरूरत है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे चीन में बने सामान के इस्तेमाल से जितना बच सकते हैं, उतना बचें। सीएम रावत ने कहा कि चीन का मुंह तभी बंद कर सकते हैं, जब हम उसकी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें। सचिवालय में मुख्यमंत्री पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान एक प्रश्न के जवाब उन्होंने चाइनीज एप्लीकेशन बंद करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधुवाद दिया।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि भारत सरकार का एप्लीकेशन बंद कराकर साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय है। उन्होंने कहा कि चीन को आर्थिक रूप से तोड़ने की आवश्यकता है। इसके लिए लोग चीनी सामान व वस्तुओं का इस्तेमाल से जितना संभव हो परहेज करें। 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com