सीएम रावत एम्स दिल्ली में हुए भर्ती, हरीश रावत ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
दिल्ली, देहरादून:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में खराब स्वास्थ्य के चलते भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है सीएम रावत को निमोनिया के चलते दिल्ली रेफर किया गया है। मुख्यमंत्री सोमवार सुबह देहरादून के जीटीसी हेलीपैड से दिल्ली के लिए रवाना हुए। आपको बता दें 18 दिसंबर को सीएम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
इससे पहले मुख्यमंत्री रविवार देर रात देहरादून स्थित दून अस्पताल में बुखार के चलते डॉक्टरों से इलाज कराने आए। मुख्यमंत्री के फिजीशियन डॉ एन एस बिष्ट ने बताया मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का स्वास्थ्य ठीक है। बुखार में भी कमी आई है।
डॉक्टरों के अनुसार सीएम रावत के फेफङो में हल्का सा संक्रमण है जिसके चलते एम्स दिल्ली के चिकित्सकों से परामर्श लिया गया। उनकी सलाह पर जरूरी परीक्षण के लिये मुख्यमंत्री एम्स दिल्ली जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।
सीएम रावत कोरोना संक्रमित होने के चलते घर में आइसोलेशन में हैं और वर्क फ्रम होम कर रहे थे। रावत विधानसभा सत्र में भी वर्चुअल माध्यम से जुडे और अन्य कामों की समीक्षा भी वर्चुअल तरीके से ही कर रहे हैं।