सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की उद्योगपतियों से मुलाकात, राज्य में निवेश का न्यौता दिया

0
CM Photo 07 dt. 21 September, 2019

मुम्बई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उद्योगपतियों से मुलाकात की। इस दौरान सीएम रावत ने उद्योगपतियों को राज्य में निवेश का न्यौता भी दिया। सीएम रावत ने उद्योगपतियों को विश्वास दिलाया कि वर्तमान में राज्य में सरकार ने उद्योगजगत के लिए बेहतर रास्ते खोले है।

मुलाकात में सीएम रावत ने पवन गोयनका, आदि गोदरेज, मोहनदास पाई, अजय पिरामल से मुलाकात कर घंटों राज्य में निवेश को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में निवेश की अपार संभावना है। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश करने वाले सभी उद्यमियों को हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा। उत्तराखण्ड का शांत वातावरण एवं कुशल मानव संसाधन उद्योगों के लिए अनुकूल है। राज्य सरकार द्वारा उद्यमियों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सुविधा शुरू की गई है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र से मुलाकात करते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के चैयरमैन पवन गोयनका ने कहा कि उत्तराखंड में तेजी से विकास हो रहा है। हमारा समूह मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कार्य कर रहा है। उत्तराखंड को लेकर भी हमारी योजनाए है, जिन पर कार्य चल रहा है। उन्होंने राज्य में हवाई सेवा को और बेहतर करने पर जोर दिया, ताकि राज्य में पर्यटन क्षेत्र में और अधिक निवेश हो सके।

गोदरेज समूह के अध्य्क्ष आदी गोदरेज ने कहा कि उनका उत्तराखंड के भगवानपुर में प्लांट लगा है। उत्तराखंड के अन्य क्षेत्रों में भी निवेश की अपार संभावना है। मणिपाल एजुकेशन समूह के अध्य्क्ष टी.वी.मोहनदास पाई ने कहा कि उत्तराखण्ड को हेंडीक्राफ्ट, आई.टी एवं पर्यटन क्षेत्र में कार्य करना चाहिए। राज्य को डिजिटल राज्य के रूप में विकसित करना चाहिए, इससे पर्यटन बढेगा। उन्होंने कहा कि उनका समूह हर संभव सहयोग देने को तैयार है। इसके साथ ही हीरानंदानी समूह के एम डी निरंजन हीरानंदानी, पिरामल समूह के अध्य्क्ष अजय पिरामल, मारुति सुजुकी के अध्य्क्ष आर.सी. भार्गव आदि ने भी मुख्यमंत्री रावत से भेंट कर राज्य में निवेश के प्रति रुचि दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *