कानून व्यवस्था सुधरने से बेहतर हुई है उत्तर प्रदेश की छवि, बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
समाचार चैनल के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार होने के चलते उत्तर प्रदेश की छवि बदली है. आज उत्तर प्रदेश के नौजवान जब कहीं प्रदेश से बाहर जाते हैं तो उनको लोग सम्मान के भाव से देखते हैं. मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि आज प्रदेश का युवा गुंडों के साथ नहीं जाता. वो जानता है कि उसकी बेहतरी किस चीज में है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का नौजवान अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुआ है. आज अगर प्रदेश का नौजवान किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहता है तो उसके लिए अभ्युदय कोचिंग की शुरुआत की गई है. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से चलता है. प्रदेश में पठन-पाठन का एक माहौल तैयार किया गया है. पहले उत्तर प्रदेश में कोई नौजवान मेरिट के आधार पर नौकरी नहीं पा सकता था. यहां नौकरियों की बोली लगती थी. लेकिन पिछले साढे़ 4 साल में लगभग चार लाख नौजवानों को मेरिट के आधार पर हमारे सरकारी नौकरी दी है.
1 करोड़ से ज्यादा युवाओं को प्राइवेट रोजगार से जोड़ा गया है. जो युवा पैसे की कमी से कुछ नहीं कर पाते थे उन्हें कई अलग अलग योजनाओं से जोड़कर हजारों की संख्या में युवाओं को स्वावलंबित बनाने का काम किया है. हर जनपद में मेडिकल कॉलेज बनाने का काम कर रहे हैं. पहले सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे. सीएम योगी ने कहा, आज बालिकाएं बेखौफ स्कूल जाती हैं. वो सुरक्षित महसूस कर रही हैं. कोई उन्हें हाथ नहीं लगा सकता क्योंकि उसे पता है कि उसके बाद क्या होगा?
‘भारत की परंपरा थी, गांव की बेटी सबकी बेटी’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की परंपरा थी कि गांव की बेटी सबकी बेटी, गांव की बहन सबकी बहन. अगर ये भावना आज होती तो वर्तमान जैसा समय नहीं होता. कहीं न कहीं इसमें कमी आ रही है. लेकिन हमारी सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती है, इसलिए सरकार में आते ही रोमियो स्क्वॉड का गठन किया था, मिशन शक्ति की शुरुआत की. थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की. सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए. तहसील में भी इसकी सुविधा उपलब्ध करवाई. बड़ी संख्या में महिला आरक्षी की भी नियुक्ति की गई. ये गांवों में जाती हैं और महिलाओं की शिकायतों को सुनती हैं. साथ ही सरकार की योजनाओं को भी उन तक पहुंचाती हैं.
पहले राजनीति का अपराधीकरण किया गया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश और जनता की सुरक्षा की कीमत पर राजनीति करते हैं. कुछ लोगों ने पिछले कुछ वर्षों में राजनीति का अपराधीकरण किया. कौन से ऐसे दल हैं जिन्होंने माफियाओं को एमएलए न बनाया हो, या बचाया न हो. उनकी परेशानी ये है कि हमारी सरकार इन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई क्यों कर रही है. हमने ये वादा किया था कि हम जीरो टॉलरेंस के साथ काम करेंगे और ये करके दिखाया.
लखीमपुर खीरी घटना पर बोले योगी, एक-एक पीड़ित को मिलेगा न्याय
लखीमपुर खीरी घटना पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. एक-एक पीड़ित को न्याय मिलेगा. अपराध और अपराधियों के प्रति सरकार की तरफ से कोई रियायत नहीं है. जिनके लिए राजनीति मात्र सत्ता पाने का माध्यम है, वो लोग सस्ती राजनीति करते हैं. हम सबके विकास के लिए राजनीति करते हैं. हम किसी की सुरक्षा के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने देंगे.
अखिलेश यादव ने ओबीसी छात्रों को स्कॉलरशिप क्यों नहीं बांटी?
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा, 2016 में अखिलेश यादव ने ओबीसी छात्रों को स्कॉलरशिप क्यों नहीं बांटी थी. एससी छात्रों की स्कॉलरशिप गायब हो गई. सपा ने जितनी स्कॉलरशिप दी आज सरकार उससे दोगुनी स्कॉलरशिप दे रही है. प्रदेश के अंदर पठन-पाठन का माहौल बनाया गया है.