September 22, 2024

‘हिंदू राष्ट्र’ के बाद अब हिंदुत्व पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, जानिए क्या कहा?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों कहा था कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है. जिसके बाद जमकर विरोधी दलों ने निशाना साधा था. इसके बाद एक बार फिर अब सीएम योगी ने एक बयान दिया है, जिसपर फिर से सियासी पारा चढ़ सकता है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “विकास और हिंदुत्व अलग-अलग करके नहीं देखे जा सकते हैं. दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं. हिंदू ग्रोथ रेट को कोई दुनिया के अंदर देखेगा तो भारत उस समय विश्व गुरू के रूप में था.”

मुख्यमंत्री ने कहा, “डेवलपमेंट से ही हम प्रतेक नागरिक के जीवन में परिवर्तन ला सकते हैं. डेवलपमेंट ही वह आधार है, जो परिवारवाद, जातिवाद और वर्ग संघर्ष से समाज को मुक्त करते हुए देश के बारे में एक बेहतर सोच दे सकता है.” उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति की है और इसकी आड़ में व्यापक भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है, उनसे इससे ज्यादा उम्मीद भी नहीं की जा सकती है.”

क्या बोले थे सीएम योगी?

इससे पहले सीएम योगी ने कहा था, “भारत का कोई व्यक्ति अगर हज करने के लिए जाता है तो उसका संबोधिन वहां हिंदू का होता है. अगर भारत का कोई व्यक्ति हज करने के लिए जा रहा है और वहां उसको कोई हाजी के रूप में नहीं मानता है और न ही इस्लाम के रूप में मानता है. वहां उसको हिंदू नाम से संबोधित किया जाता है. तो वहां किसी को परेशानी नहीं होती है. उस परिपेक्ष्य में आप देखेंगे तो भारत हिंदू राष्ट्र है.”

उन्होंने आगे कहा था, “भारत हिंदू राष्ट्र है क्योंकि यहां का हर नागरिक हिंदू है क्योंकि यह कोई जाती सूचक और मजहब सूचक शब्द नहीं है. हिंदू राष्ट्र से किसी को परहेज नहीं होना चाहिए. हिंदू को आप मत और मजहब के साथ जोड़ रहे हैं तो हम हिंदू को समझने की भूल कर रह हैं. संविधान के प्रति हर भारतीय के मन में सर्वोच्च सम्मान होना चाहिए. भारत हिंदू राष्ट्र था, है और वर्तमान में भी रहेगा.”


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com