आज कानपुर में 20 घाटों का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी

0
Yogi CM

नमामि गंगे परियोजना के तहत कानपुर शहर और बिठूर के 20 घाटों का सुंदरीकरण कराया गया है। आज मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री इन घाटों का लोकार्पण करेंगे।

नमामि गंगा परियोजना के तहत 18 करोड़ रुपये से सरसैया सहित शहर के 10 घाट और बिठूर के 10 घाटों का सुंदरीकरण कराया गया है। साथ ही गंगा बैराज में भी एक घाट का निर्माण हो रहा है। यह कार्य 73 प्रतिशत हो गया है। इसे पूरा करने की डेडलाइन अक्तूबर 2019 है। 

इन घाटों के सुंदरीकरण कार्य का होगा लोकार्पण

शहर के घाट

सरसैया घाट, भैरो घाट, परमट घाट, भगवतदास घाट, गुप्तार घाट, मेस्कर घाट, कोयला घाट, गोला घाट, मैग्जीन घाट, सिद्धनाथ घाट।

बिठूर के घाट
पत्थर घाट, बारादरी घाट, तुलसीराम घाट, सीता घाट, भैरव घाट, कौशिल्या घाट, भरत घाट, पांडव घाट, छप्पर घाट एवं टूटा घाट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *