कानपुर में बनेगा यूपी का पहला सीएनजी प्लांट

0
Slider-Biogas-Plant

यूपी का पहला बायो डिग्रेडेबल प्लांट सीएनजी प्लांट कानपुर में बनाया जाएगा। जिसे केंद्र सरकार बनाएगी। शहर के कचरे से पैदा होने वाली गैस से कम से कम पांच हजार बसें और दूसरे वाहन चल सकेंगे। यह घोषणा सोमवार को सीएसए ग्राउंड में केंद्रीय जल संसाधन एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने की।  

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से कहा कि वे इस प्रोजेक्ट को स्थापित करने के लिए डीपीआर तैयार कराएं, इसके लिए धनराशि की व्यवस्था केंद्र की तरफ से तुरंत की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरी दुनियां में कानपुर शहर गंदगी के लिए मशहूर है लेकिन यह प्रोजेक्ट इसी गंदगी की वजह से शहरवासियों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

डेमो पिक

एक बायो डिग्रेडेबल प्लांट से इतनी सीएनजी गैस निकलेगी जो प्रदेश के कई शहरों में चलने वाली सिटी बसों के लिए पर्याप्त होगी। इसके अलावा ऑटो रिक्शा के लिए भी ईधन मिल सकेगा।

गडकरी ने बताया कि यूपी में इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए पैसा तैयार है। प्रदेश सरकार जितनी जल्दी डीपीआर देगी, उतनी जल्दी उसे केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल जाएगी। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से न सिर्फ सीएनजी मिलेगी बल्कि काफी संख्या में रोजगार भी पैदा होगा।

उन्होंने कहा कि कानपुर के अलावा दूसरे शहरों में भी इस प्रोजेक्ट को लगाया जा सकता है। इससे शहरों में पर्यावरण को शुद्ध करने में भी सहायता मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *