ब्रिटेन में इंडियन एयरफोर्स दिखाएगी अपनी ताकत, 6-27 मार्च तक करेगी युद्धाभ्यास का प्रदर्शन
भारतीय वायु सेना ने के राष्ट्र वायु अभ्यास में भाग लेने को लेकर बयान दिया है. ब्रिटेन के वैडिंगटन में 6-27 मार्च तक हवाई युद्धाभ्यास होने जा रहा है. इस युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना अपना दम दिखाएगी. भारतीय वायुसेना के अनुसार इस युद्ध कौशल प्रदर्शन में पांच स्वदेशी एलसीए तेजस लड़ाकू विमान भाग लेंगे, जबकि एक सी-17 विमान परिवहन सहायता प्रदान करेगा.
विभाजन के दौरान रॉयल इंडियन एयरफोर्स की संपत्ति को भारत और पाकिस्तान के बीच विभाजित कर दिया गया. 1950 तक भारतीय वायुसेना को रॉयल एयर फोर्स के नाम से ही जाना गया. लेकिन जनवरी 1950 में ब्रिटिश राष्ट्रकुल के अंतर्गत भारत के गणतंत्र बनने पर रॉयल एयरफोर्स के आगे से रॉयल उपसर्ग हटाकर इंडियन एयरफोर्स या भारतीय वायुसेना कर दिया गया.
IAF will participate in multi-nation air exercise #CobraWarrior at Royal Air Force base, Waddington, UK from 6-27 March. Five indigenous LCA Tejas fighter aircraft will participate in the exercise while a C-17 aircraft will provide transport support: Indian Air Force
(File pic) pic.twitter.com/4w2WyFqExh
— ANI (@ANI) February 23, 2022
भारतीय वायुसेना के पास है छह लड़ाकू स्क्वाड्रन
उस समय भारतीय वायुसेना के पास स्पिटफायर, वैंपायर और टेंपेस्ट के छह लड़ाकू स्क्वाड्रन थे. वहीं 71 साल बाद अब भारतीय वायुसेना के पास राफेल, तेजस, सुखोई और ग्लोबमास्टर जैसे अत्याधुनिक विमान हैं.
आपको बता दें कि वर्तमान में भी भारतीय वायु सेना और ओमान की रॉयल एयरफोर्स का संयुक्त युद्धाभ्यास ईस्टर्न ब्रिज-6 शनिवार से जोधपुर एयर फोर्स स्टेशन पर कर रही है. इस संदर्भ में आईएएफ ने बताया कि यह आयोजन दोनों वायु सेनाओं को सीखने और एक साथ संचालन करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा. दोनों सेनाओं का संयुक्त युद्धाभ्यास 25 फरवरी तक चलेगा. दोनों देशों की सेना रेगिस्तानी इलाकों में सटीक हमलों का अभ्यास कर एक दूसरे से अनुभव साझा कर रही हैं.
युद्धाभ्यास के समापन के दौरान दोनों देशों के वायुसेनाध्यक्षों के आने की संभावना भी है.इस युद्धाभ्यास में शामिल होने वाले ओमान एयर फोर्स के दल को लेकर एयर बस ए-320 मस्कट से शनिवार को जोधपुर वायुसेना स्टेशन पर पहुंचा था. अलग-अलग विमानों से ओमान के करीब 130 वायु सेना जोधपुर आए हैं. उनके साथ पांच एफ-16 लड़ाकू विमान हैं. युद्धाभ्यास के दौरान रविवार को दोनों देशों की वायुसेनाओं के बीच शेड्यूल ब्रीफिंग हुई है.