ऊर्जा निगमों की यूनियनों का संयुक्त संघर्ष मोर्चा जंग के लिए तैयार
23 नवंबर तक कोई आदेश निर्गत नहीं किये जाते है तो उग्र आंदोलन कर सरकार से संघर्ष किया जायेगा
– चार मुख्य एसोसिएशनों/यूनियनों उत्तरांचल पाॅवर इंजिनियर एसोसिएशन, उत्तराखण्ड पाॅवर जूनियर इंजिनियर एसोसिएशन, ऊर्जा आॅफिसर्स सुपरवाईजर एण्ड स्टाफ एसोसिएशन, उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन एक जुट।
देहरादून। की चार मुख्य एसोसिएशनों/यूनियनों उत्तरांचल पाॅवर इंजिनियर एसोसिएशन, उत्तराखण्ड पाॅवर जूनियर इंजिनियर एसोसिएशन, ऊर्जा आॅफिसर्स सुपरवाईजर एण्ड स्टाफ एसोसिएशन, उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन ने संयुक्त मोर्चा खडा कर सरकार से जंग का ऐलान कर दिया है।
शनिववार को चार मुख्य एसोसिएशनों/यूनियनों उत्तरांचल पाॅवर इंजिनियर एसोसिएशन, उत्तराखण्ड पाॅवर जूनियर इंजिनियर एसोसिएशन, ऊर्जा आॅफिसर्स सुपरवाईजर एण्ड स्टाफ एसोसिएशन, उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन के पदाधिकारियों की एक बैठक आहूत की गई। बैठक में यह अवगत कराया गया कि दिनांक 17/10/2017 को सचिव (ऊर्जा) द्वारा तीनों निगम प्रबन्धनों एंव एसोसिएशनों/यूनियनों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुयी थी। उक्त वार्ता में तय किया गया था कि कर्मचारियों की सभी समस्याओं का समाधान 17 नवंबर तक कर दिया जायेगा, लेकि तय समय सीमा के बावजूद भी समस्या का निराकरण न होने से संगठन ने सयुक्त मोर्चा बनाकर जंग का एलान कर दिया है।
मोर्चा के गढवाल मंडल प्रवक्ता दीपक बेनीवाल ने बताया कि ऊर्जा के तीनों निगमों में साॅतवे वेतन आयोग की वेतन मैट्रिक्स जिसमें ऊर्जा निगमों में कार्यरत कर्मचारियों/अधिकारियों के ग्रेड वेतन को कमत्तर कर दिया गया था। जिसके बाद शासनादेश के द्वारा एम0ए0सी0पी0 की व्यवस्था लागू करते हुये 10, 20, 30 की व्यवस्था लागू करते हुये ऊर्जा निगमों में पूर्व से प्रचलित ए0सी0पी0 की व्यवस्था 09, 14, 19 की व्यवस्था को बदल दिया गया था, के सम्बन्ध में तीनों निगमों तथा चारों संगठनों/एसोसिएशनों कों मिलाते हुये एक कमेटी का गठन किया गया था तथा कमेटी का एक माह का कार्यकाल रखा गया, जोकि दिनांक 16/11/2017 को पूर्ण हो गया है। कमेटी द्वारा अपनी विस्तृत रिपोर्ट पे-मैट्रिक्स के सम्बन्ध में दिनांक 27/10/2017 को तथा ए0सी0पी0 की रिपोर्ट दिनांक 15/11/2017 को शासन को प्रेषित कर दी गई है।
वहीं मोर्चा के प्रवक्ता (कुमाऊॅ क्षेत्र) डी0सी0 गुरूरानी ने बताया कि इस सम्बन्ध में चारों एसोसिएशनों/संगठनों की बैठक दिनांक 15/11/2017 को माजरा में बैठक हुई थी, जिसमें बैठक के उपरान्त सभी सदस्य/पदाधिकारी इस सम्बन्ध में उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि0 के प्रबन्ध निदेशक बी0सी0के0 मिश्रा से दोनों समस्याओं के सम्बन्ध में मुलाकात की। जिस पर प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा एक सप्ताह के अन्दर शासन स्तर पर वार्ता कर पे-मैट्रिक्स की समस्या के समाधान किये जाने का आश्वासन दिया गया। उक्त एक सप्ताह की अवधि दिनांक 23/11/2017 को पूर्ण हो रही है जिस क्रम में संगठनों/एसोसिएशनों द्वारा आज निर्णय लिया गया कि दिनांक 20/11/2017 को इस सम्बन्ध में तीनों निगमों के प्रबन्ध निदेशकों से मुलाकात कर उन्हे स्थिति की गम्भीरता से अवगत कराया जायेगा, तथा यह भी निर्णय लिया गया कि यदि इस सम्बन्ध में 23 नवंबर तक कोई आदेश निर्गत नहीं किये जाते है तो उग्र आंदोलन कर सरकार से संघर्ष किया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी तीनों ऊर्जा निगम प्रबन्धनों/शासन की होगी। बैठक में एम0सी0 गुप्ता अध्यक्ष पावर इंजिनियर एसोसिएशन, संदीप शर्मा अध्यक्ष (उपाकालि) पाॅवर जूनियर इंजिनियर एसोसिएशन, राकेश शर्मा, प्रान्तीय अध्यक्ष उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन, दीपक पांडे, महामंत्री ऊर्जा आॅफिसर्स सुपरवाईजर एण्ड स्टाफ एसोसिएशन, सुशील कुमार शर्मा आदि दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।