कांग्रेस ने रद्द की यूपी में सभी रैली, योगी ने भी नोएडा रैली को किया कैंसल

election-rally-2-1

देश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में गुरुवार की रैली रद्द कर दी है। इसके साथ ही विपक्षी कांग्रेस ने भी राज्य में अपनी सभी रैलियों को रद्द कर दिया है।

बता दें कि नोएडा में कोरोना का ग्रॉफ तेजी से बढ़ा है। यहां पर पिछले 24 घंटों में 510 कोरोना पॉजिटिव मिली है, जिसके बाद जिले में कोविड-19 मामलों की संख्‍या 1110 हो गई है। वहीं जिले में एक मरीज ओमिक्रॉन का भी सामने आया है।

एक दिन में 510 कोरोना पोस्टिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और इसी को देखते हुए सूबे के सीएम योगी ने अपनी रैली को रद्द कर‍ने का निर्णय किया है।

 

रायबरेली एम्स एक साथ 15 स्टॉफ नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 15 नर्सों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से एम्स प्रशासन में हड़कंप मच गया है। रायबरेली में एक्टिव केसों की संख्या 26 हो गई है।