September 22, 2024

राष्ट्रीय बेरोजगार दिवसः पकौड़े तलकर और बेरोजगारी मेला लगाकर कांग्रेस ने किया केन्द्र की नीतियों का किया विरोध

दस्तावेज डेस्क। कांग्रेस की युवा इकाई ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाया। और देश भर में बेरोजगारी एवं महंगाई के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. की अगुवाई में संगठन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी एवं महंगाई के मुद्दे पर मार्च निकाला। युकां अध्यक्ष श्रीनिवास ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता पर बेरोजगारी और मंहगाई का दोहरा बोझ पड़ रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बेरोजगारी के खिलाफ क्रांति हुई है। चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है और भारत को बेरोजगार बनाने वाले प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के तौर पर मनाया गया है।

वही उत्तराखण्ड में भी युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में उनका जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। कांग्रेस नेताओं ने पकौड़े तलकर प्रधानमंत्री की नीतियों का विरोध किया। साथ ही बेरोजगारी मेला भी लगाया गया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रभारी देवेंद्र यादव ने भी पकौड़े तले।

युवा कांग्रेस देहरादून ने राजपुर रोड पर एक बेरोजगार मेले का आयोजन किया। जिसमें बेरोजगार युवाओं ने आकर मोदी सरकार को आईना दिखाने के लिए पकोड़े तले बूट पॉलिश की सब्जियों की ढेलियां लगाकर अपना विरोध जताया।

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत प्रिंस ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से वादा किया था कि प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा लेकिन लगातार युवा बेरोजगार हो रहा है। मोदी सरकार कहती है कि पकौड़ा तलना भी एक प्रकार का रोजगार है। ऐसे में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकोड़ा तलकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया।

गदरपुर में भी कांग्रेसियों ने पकौड़ी और जलेबियां बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहनिश चौधरी ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री युवाओं को पकौड़े तलने की सलाह देते हैं और रोजगार बताते हैं।

कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी ने कहा कि नाले की गैस से आज हमने पकौड़े और जलेबी बनाई है। जिससे कि साफ संदेश जाए कि रोजगार के लिए पकौड़ा तलना आवश्यक नहीं है। उसके लिए नौकरियों की आवश्यकता है। जो प्रधानमंत्री दो करोड़ नौकरियां देने की बात करते थे। वह पूरी तरह विफल साबित हुई है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com