राज्य चुनाव आयुक्त से मिला कांग्रेसी प्रतिनिधिमण्डल

0
WhatsApp Image 2025-01-18 at 4.08.58 PM

देहरादून। शनिवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट और भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग से मुलाकात कर मतदान के दिन हरिद्वार जनपद सहित राज्य के कुछ स्थान में संभावित रूप से होने वाली चुनावी गड़बड़ियों के संबंध में अतिरिक्त सावधानी और सुरक्षा बरतने के संबंध में वार्ता की। इस दौरान उन्होंने मतदान कर्मियों के मतदान अधिकार को अनिवार्य रूप से संपन्न कराने की मांग के संबंध में भी ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधि मंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से मांग की कि 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव में राज्य के कुछ क्षेत्रो से गड़बड़ी किए जाने की संभावनाओं के समाचार मिल रहे हैं। सत्ताधारी पक्ष से जुड़े हुए लोग मतदान के दिन मनमानी करने की योजना बना रहे हैं जिससे सत्ता पक्ष के प्रत्याशियों को लाभ मिल सके, इसके लिए चुनाव आयोग को सभी मतदान केंद्रों में मतदान व उसके बाद मत पेटियों और मतगणना को भी वीडियो ग्राफी की निगरानी में रखने की मांग की।

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में शामिल कांग्रेस एआईसीसी की सदस्य व भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा की भगवानपुर न्याय पंचायत में सत्ताधारी पक्ष के लोग मतदान के दिन मतदान प्रभावित करने की योजना बना रहे हैं। मतदान निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न हो इसके लिए चुनाव आयोग को अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए और मतदान से लेकर मतगणना तक वीडियो ग्राफी की व्यवस्था करनी चाहिए इसके साथ ही भगवानपुर के ही शाहपुर में राशन डीलर द्वारा आम लोगों के आधार आईडी जमा करने की शिकायत भी की। उन्होंने कहा कि लोगों की आईडी इसलिए जमा कराई जा रही हैं जिससे मनमाने तरीके से उन पर मतदान के लिए दबाव बनाए जा सके। राज्य चुनाव आयुक्त ने शिकायतों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र को भी सौंपा जिसमें उन्होंने मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के मताधिकार को अनिवार्य रूप से संपन्न कराने की मांग की क्योंकि कुछ क्षेत्रों से गड़बड़ियां आ रही थी कि मतदान कर्मियों के मतदान की व्यवस्था नहीं की गई है, राज्य चुनाव आयुक्त ने शिकायत का संज्ञान लेकर कर्मियों के 100 प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित करने की बात कही है।

प्रतिनिधि मंडल में भगवानपुर विधानसभा की विधायक ममता राकेश, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, सेवा दल के प्रदेश महामंत्री गोपाल सिंह गड़िया विकास, मेहरबान, तौफीक व अमजद आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *