आकाशदीप में कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने किया पार्टी कार्यालय का शुभारम्भ
देहरादून। कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने रविवार को आकाशदीप कालोनी में पार्टी कार्यालय का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुूए कहा कि कुछ लोग पद लोलुपता व छोटे प्रलोभनों की वजह से भाजपा में शामिल हो रहे। ऐसे लोग किसी विचारधारा के लिए प्रतिबद्ध नहीं है। ये लोग केवल मौकापरस्ती के आदी हैं व मौके के अनुसार अपनी विचारधारा व निष्ठा बदलते रहते हैं। श्री धस्माना ने कहा कि देश के संविधान व धर्मनिरपेक्षता के प्रति जिनकी निष्ठा है वे कभी भाजपा में शामिल नहीं हो सकता।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि देश के लोग जल्दी उन शक्तियों को सत्ता से बाहर करेंगे जिन्होंने कभी भी न युवाओं के चिंता की है न बेरोजगारों के बारे में सोचा है न किसानों का भला किया है न गरीब के उत्थान के बारे में कभी कुछ किया है। उन्होंने कहा कि केवल धर्म की आड़ में लोगों को आपस में लड़ाना व सत्ता में बने रहने के लिए किसी भी स्तर तक नीचे गिरना जिनकी फितरत है ऐसे लोगों को जनता अब दस सालों में ठीक से पहचान गयी है व आगामी लोकसभा चुनावों में वो भाजपा को सबक सिखाने के लिए जनता तैयार हैं।
श्री धस्माना ने राज्य की धामी सरकार को भी कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उत्तराखंड आज पूरे देश में जिन कारणों से जाना जा रहा है वो लज्जित करने वाला है चाहे वो अंकिता भंडारी हत्या कांड हो या भर्ती घोटाला या बनफूलपुरा कांड। उन्होंने कहा कि देवभूमि कहलाये जाने वाले उत्तराखंड में सत्रधारी दल के नेताओं ने अंकिता हत्या कांड को अंजाम दिया और उसकी गूंज पूरे देश में है। श्री धस्माना ने कहा कि इससे ज्यादा शर्मनाक करतूत सरकार की है जो असली गुनहगार जो वीवीआइपी इस पूरे हत्याकांड के पीछे है उसको बचाने की कोशिश का आरोप सरकार पर अंकिता के माता पिता लगा रहे हैं और वो आज भी आंदोलन कर रहे हैं।
श्री धस्माना ने कहा कि राज्य में सरकारी नौकरियों की भर्ती में हुए महाघोटाले में भाजपा के पदाधिकारी हाकम सिंह व संचय धारीवाल के शामिल होने के सुबूत हैं। श्री धस्माना ने कहा कि हल्द्वानी के बनफूलपुरा में हुए दंगे के कारण देवभूमि पूरे देश में बदनाम हुई जिसकी जिम्मेदार पूरी तरह से प्रशाशनिक तंत्र व खुफिया तंत्र का पूर्ण रूप से फेल होना है।
श्री धस्माना ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है फिर भी अपने प्रचार तंत्र और आईटी सेल के बदौलत भाजपा चार सौ प्लस का दावा कर रही जो हास्यास्पद है। श्री धस्माना ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरी तरह मुस्तैद हो कर आगामी लोकसभा चुनावों जितने के लिए जनता के बीच जा कर भाजपा सरकारों की जन विरोधी नीतियों व क्रियाकलापों का प्रचार करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेज़ अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता, निवर्तमान पार्षद संगीता गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, मेहताब आलम, बसंती थापा, अनुराग गुप्ता, साधूराम, मो युनूस, सरोज सैनी, सुभाष गर्ग, अमर जहां, खुशनुमा बेगम, अमित अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।