September 22, 2024

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव वोटिंग -सोनिया-मनमोहन ने डाला वोट, थरूर बोले-कार्यकर्ताओं के हाथ में पार्टी की किस्मत

22 साल बाद कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव हो रहे हैं. 10 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. पार्टी प्रेसिडेंट सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी वाड्रा सहित 75 वर्किंग कमेटी मेंबर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी हेडक्वार्टर दिल्ली में अपना वोट डालेंगे. 280 प्रतिनिधि दिल्ली कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में वोटिंग करेंगे. कांग्रेस के दिग्गज नेता भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हैं. इनके लिए वोटिंग की वहीं पर व्यवस्था की गई है. राहुल गांधी सहित सभी नेता वहीं पर अपना वोट कास्ट करेंगे. इसके लिए ट्रक कंटेनर को ही पोलिंग बूथ बनाया गया है.

देश भर में प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के नौ हजार से अधिक प्रतिनिधि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिये 65 मतदान केंद्रों पर गुप्त मतदान करेंगे. पार्टी के 137 साल के इतिहास में यह छठा मौका है जब अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा है. गांधी परिवार के साथ निकटता के कारण खरगे को पसंदीदा माना जा रहा है और उन्हें वरिष्ठ नेताओं का समर्थन है. थरूर ने खुद को बदलाव के लिये बतौर उम्मीदवार पेश किया है.

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव वोटिंग 

चुनाव पर क्या बोले थरूर और खरगे?

कांग्रेस अध्यक्ष पद के कैंडिडेट शशि थरूर ने कहा कि चुनाव को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं. पार्टी की किस्मत कार्यकर्ताओं के हाथ में हैं. मुझे विश्वास है कि वो जो भी निर्णय लेंगे वो पार्टी हित में होगा. चुनाव पर खरगे ने कहा कि ये हमारे आंतरिक चुनाव का हिस्सा है. हमें मिलकर पार्टी बनानी है. शशि थरूर ने मुझे फोन कर शुभकामनाएं दीं और मैंने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और जयराम रमेश ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी हेडक्वार्टर में अपना मतदान किया.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपना वोट कास्ट कर दिया है.

Kamalnath

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा सदस्य शशि थरूर में से एक को चुनने के लिए महाराष्ट्र के 797 पार्टी प्रतिनिधि मतदान करेंगे. मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले पार्टी के इन 797 प्रतिनिधियों में से 561 महाराष्ट्र प्रदेश इकाई के हैं, जबकि 236 मुंबई इकाई के हैं. महाराष्ट्र इकाई के प्रतिनिधि तिलक भवन में मतदान करेंगे जहां सबसे पुरानी पार्टी की राज्य इकाई का मुख्यालय है, जबकि मुंबई के प्रतिनिधि शहर इकाई के कार्यालय में मतदान करेंगे.

चुनाव प्रचार के दौरान थरूर ने भले ही समान अवसर नहीं मिलने के मुद्दे उठाये हों, लेकिन दोनों उम्मीदवारों और पार्टी नेताओं ने यह माना है कि गांधी परिवार तटस्थ है और कोई आधिकारिक उम्मीदवार नहीं है. पार्टी के शीर्ष पद के लिए आखिरी चुनावी मुकाबला वर्ष 2000 में हुआ था जब जितेंद्र प्रसाद को सोनिया गांधी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com