यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 41 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, 16 महिलाओं को भी टिकट

congress 2

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इस लिस्ट में 16 महिलाओं को टिकट दिया गया है। प्रियंका गांधी पहले ही 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने का ऐलान कर चुकी हैं।

इससे पहले कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने 125 उम्मीदवारों की पहली सूची बीते गुरुवार को जारी की जिसमें पार्टी ने कई महिला उम्मीदवारों के नाम को सूची में शामिल किया था।

यहां देखें दूसरी लिस्ट- 

पहली सूची में कई ऐसे नाम सामने आए, जिन्होंने पिछले दिनों सुर्खियां बटोरी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता की मां से लेकर सीएए-एनआरसी आंदोलन में सक्रिय रहने वाली कार्यकर्ता तक को टिकट दिया।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को किया। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट पड़ेंगे। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे।

You may have missed