September 21, 2024

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक, आगामी रणनीति पर हुई चर्चा

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव रविवार को देहरादून पहुंचे और अग्रिम रणनीति का मसौदा तैयार करने को लेकर पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, अनुषांगिक संगठनों और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान देवेंद्र यादव ने पार्टी नेताओं की नाराजगी पर साफ तौर पर इनकार किया है।

बैठक के दौरान देवेंद्र यादव ने कहा कि ये बैठक कांग्रेस की आगामी रणनीति बनाने के मकसद से की गई। माना जा रहा है कि बैठक में कल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव, महंगाई, बेरोजगारी, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को ईडी द्वारा परेशान किए जाने जैसे विषयों पर चर्चा की गई। इन सब मुद्दों को लेकर पार्टी की ओर से रणनीति तैयार की गई।

दूसरी तरफ उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बारे में बोलने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि निश्चित ही पार्टी व संगठन में अनुशासन होना जरूरी है। अपनी बात रखने का एक प्लेटफॉर्म होता है और यदि उस प्लेटफॉर्म पर कोई अपनी बात रखता है तो उसकी बात जरूर सुनी जाएगी। बता दें कि पिछले दिनों हरक सिंह रावत ने संगठन पर सवाल खड़े करते हुए विपक्ष को कमजोर बताया था।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com