कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा पहुंचे प्रेस क्लब, पुलिस लाइन प्रकरण पर किये गिले-शिकवे दूर
देहरादून। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तरांचल प्रेस पहुंचकर पुलिस लाइन में पत्रकारों के साथ हुए प्रकरण में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को लेकर औपचारिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने साफ किया कि यह घटना केवल एक गलतफहमी के कारण हुई थी। उनकी मीडिया के साथ हुई घटना की कोई मंशा नहीं थी।
करन माहरा ने कहा कि वह स्वयं ही कार्यकर्ताओं को शांत करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन शोरशराबे के कारण उनकी बात कार्यकर्ताओं तक नहीं पहुंच सकी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि उस दिन पुलिस लाइन में उत्तरांचल प्रेस क्लब का कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। इस दौरान जो परिस्थितियां बनीं और मामला जिस स्तर तक बढ़ा, इसका उन्हें अंदाजा नहीं था।
गौरतलब है कि यह प्रकरण बीते 4 दिसंबर का है, जब उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन और पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान, यूथ कांग्रेस के सचिवालय कूच के चलते कई कार्यकर्ताओं को पुलिस गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले आई। इसी दौरान नारेबाजी और हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई।
इस घटना के बाद पत्रकारों में कांग्रेस के प्रति काफी नाराजगी दिखाई दी। घटना के तुरंत बाद पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर माफी भी मांग ली थी। पत्रकारों ने भी कांग्रेस के खेद प्रकट करने के बाद अपने गिले-शिकवे दूर कर दिए। लेकिन इस प्रकरण को लेकर राजनीति तेज हो गई और राजनीतिक दल इसको लेकर सियासी रोटियां सेंकने लगी।
इस प्रकरण पर आगे कोई राजनीति ना हो इसको लेकर पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए प्रेस क्लब पहुंचे गये। और प्रेस क्लब अध्यक्ष और कार्यकारिणी के समक्ष में अपनी बात रखी और घटना पर खेद प्रकट करते हुए माफी मांगी। प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने इस मामले को समाप्त करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के इस सकारात्मक कदम से प्रेस क्लब संतुष्ट है।