माणा से शुरू करेगी काग्रेस भारत जोड़ो यात्रा, जनमुद्दो को लेकर सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस
श्रीनगर। कांग्रेस उत्तराखण्ड में कल से भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत करने जा रही हैं ऐसे में इस भारत जोड़ो यात्रा के निशाने पर प्रदेश की धामी सरकार रहेगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि इस यात्रा के दौरान प्रत्येक दिन राज्य के ज्वलंत विषयों को लेकर सरकार पर हमला बोला जाएगा। कांग्रेस पहले दिन प्रदेश की बेटी अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर इस यात्रा को शुरू करेगी।
7 नवम्बर से चमोली जिले के सीमांत गांव माणा से प्रारंभ हो रही भारत जोड़ा यात्रा पहले दिन अंकिता हत्याकाड की हाईकोर्ट के न्यायाधीश की देखरेख में सीबीआई जांच की मांग को समर्पित होगी। पीसीसी अध्यक्ष करण माहरा ने इस मौके पर मीडिया रूबरू होते हुए बताया कि शुरू से ही राज्य सरकार अंकिता हत्याकाण्ड की लीपापोती में लगी थी, हत्याकांड के बाद रातोंरात उस रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाकर सबूत मिटाने की साजिश की गई।
करण माहरा ने कहा कि श्रीनगर का ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेला राजनीति का शिकार हो चुका है। स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत अपनी हठधर्मिता के चलते मेले को नहीं होने देना चाहते। उन्होंने कहा कि कमलेश्वर मंदिर के महंत भी मेला न होने के कारण चिंतित है। उन्होंने ये भी कहा कि आज प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। इसका नतीजा है कि पूरे देश में आज शिक्षा में उत्तराखण्ड 35 पायदान पर आ चुका है। प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है। प्रदेश मंहगाई में देशभर में अव्वल नंबर पर है।