कीर्तिनगर बाजार में कांग्रेसियो ने पीएम नरेंद्र मोदी का किया पुतला दहन किया
कीर्तिनगर। कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश सचिव रामलाल नौटियाल ने कहा कि बंगलादेश में हो रहे हिन्दुओ पर अत्याचार और उत्पीड़न को लेकर जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल के निर्देश पर कांग्रेस जनों ने कीर्तिनगर बाजार में मोदी सरकार का पुतला दहन किया।
कहा कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है तब से देश के भीतर हिन्दू को खतरे में बता कर धुर्वीकरण की राजनीति की जा रही है अब विदेश में भी हिन्दू खतरे में आ गए हैं। मोदी सरकार हिन्दुओ की हितों को लेकर चिंतित नही है बल्कि अपने राजनीतिक वोट बैंक के लिए चिंतित रहती है।
कहा कि पिछले 10 सालों से मोदी सरकार खुद को हिन्दू हृदय सम्राट की सरकार कहती है फिर ऐसा क्या हो गया कि बांग्लादेश के हिंदुओं के हितों की रक्षा करना तो दूर एक शब्द नहीं कह पा रही है। ये मोदी सरकार की नाकामी को दर्शाता है ।
कहा कि आजकल भाजपा के कुछ अनुसांगिक संगठन प्रदेश में बांग्लादेश में हिन्दुओ में हो रहे अत्याचार को लेकर आक्रोश रैली निकाल रहे हैं । ये आक्रोश रैली क्या मोदी सरकार के खिलाप है ।
सेवादल प्रदेश सचिव मंगतराम मटियाल ने कहा कि भाजपा जनता के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की आक्रोश रैली निकाल रही है ताकि लोग महंगाई ,महिला सुरक्षा, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को भूल जाय और हिन्दू ख़तरे में होने का डर दिखा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेक सके।
इस अवसर पर सेवादल जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चंद, प्रदेश सचिव रामलाल नौटियाल, प्रदेश सचिव सेवादल विनोद रौथान प्रदेश सचिव सेवादल मंगतराम मटियाल,मीनाक्षी पोखरियाल अनिता देवी अनिल कुमार अनिल कुमार, विनोद रौथाण, मीनाक्षी पोखरियाल, अनीता देवी, अनूप सिंह सूरज रतुरी विजय लाल त्रिलोक सिंह गुसाईं आदि उपस्थित रहे।