September 22, 2024

सेलाकुई में कांग्रेस नेता आर्येन्द्र शर्मा की अगुवाई में कांग्रेसियों ने अग्निपथ के खिलाफ किया सत्याग्रह

सेलाकुई। पूरे भारत में कांग्रेस ने विधानसभा स्तर पर अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह किया। सहसपुर विधान सभा के तहत सेलाकुई में कांग्रेस नेता आर्येन्द्र शर्मा की अगुवाई में कांग्रसियों ने अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन किया। कांग्रेस का कहना है कि अग्निपथ योजना भारत की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। साथ ही युवाओं के साथ धोखा है।

इस मौके पर कांग्रेस नेता आर्येन्द्र शर्मा ने कहा कि 4 साल अग्निवीर बनने के बाद युवा बेरोजगारी की कगार पर खड़ा हो जाएगा। भाजपा नेता उन्हें सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी देने की बात कहकर पहले ही अपमानित कर चुके हैं। कांग्रेस ने तत्काल केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि युवाओं की आवाज को हमेशा कांग्रेस उठाती रही है। राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक सभी युवाओं के भविष्य को अधर में रखकर युवाओं के सपनों को अग्निपथ योजना की आग में झोंक रही है। भाजपा सरकार ‘अग्निपथ’ के माध्यम से देश के युवाओं के सपनों को कुचल रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि युवाओं को ठेके पर नही पूर्व की तरह नियमित भर्ती की जाए। 2 करोड़ रोजगार देने वालो का वादा अब 4 साल की ठेका रीति पर चल पड़ा है। कांग्रेस ‘अग्निपथ योजना’ की वापसी की मांग करती है !


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com