September 22, 2024

अग्निपथ के विरोध में हल्द्वानी में कांग्रेसियों ने रखा उपवास

हल्द्वानी। केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना व युवाओं पर हल्द्वानी में लाठीचार्ज के विरोध में प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य के अगुवाई में रविवार को कांग्रेसियों ने उपवास किया।

प्रदेश अध्यक्ष करन महारा व यशपाल आर्य ने अग्नि पथ योजना का विरोध करते हुए कहा कि सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। सरकार ने दो साल से चल रही भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। यह युवाओं के साथ धोखा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।

कांग्रेस ने युवाओं पर लाठीचार्ज करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर कहीं युवाओं पर देशद्रोह ना लग जाए। इस योजना से देश और युवाओं का भविष्य खतरे में डाला जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार का यह कदम बेरोजगारों के लिए आत्मघाती कदम है। सालों से भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के साथ सरकार अग्निपथ योजना को लागू कर धोखा कर रही है, जिससे युवाओं में खासा रोष है।

कांग्रेस ने युवाओं से अपील की है कि युवा सेना की भर्ती में नहीं जाएं, जिससे सरकार को अपने इस योजना को वापस लेना पड़े। कांग्रेस ने सभी युवाओं से अपील की है कि अपने आंदोलन को शांतिपूर्ण ढंग से करें। कांग्रेस युवाओं की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com