सिद्धू को कांग्रेस का झटका, सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने दिया इस्तीफा

navjot_singh_sidhu

मलविंदर सिंह माली ने आज पंजाब कांग्रेस शाखा के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया। कल ही पार्टी ने उनकी विवादास्पद टिप्पणी पर सिद्धू से कहा था कि या तो वह खुद माली को हटा दें या फिर पार्टी के तरफ से उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा।

 

सिद्धू ने अमृतसर में बोलते हुए कहा, “आखिर सात बाजा दूंगा (मैं इसे पूरी तरह से नष्ट कर दूंगा)” अगर उन्हें निर्णय लेने की खुली छूट नहीं दी गई। सिद्धू ने निर्णय लेने में स्वतंत्रता की कमी का आरोप लगाया है।

 

रावत ने आज सिद्धू के अल्टीमेटम पर प्रतिक्रिया दी और कहा, “मैं मीडिया की अटकलों के आधार पर उनसे सवाल नहीं कर सकता। मैं बयान का संदर्भ देखूंगा। वह पार्टी प्रमुख हैं, उनके अलावा कौन निर्णय ले सकता है?”