सिद्धू को कांग्रेस का झटका, सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने दिया इस्तीफा
मलविंदर सिंह माली ने आज पंजाब कांग्रेस शाखा के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया। कल ही पार्टी ने उनकी विवादास्पद टिप्पणी पर सिद्धू से कहा था कि या तो वह खुद माली को हटा दें या फिर पार्टी के तरफ से उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा।
माली ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा था कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही कश्मीर में अवैध कब्जा किया हुआ है। माली ने फेसबुक पर एक कैरिकेचर भी पोस्ट किया था जिसमें पूर्व पीएम इंदिरा गांधी बंदूक लिए पोज दे रही थीं।
सिद्धू ने अमृतसर में बोलते हुए कहा, “आखिर सात बाजा दूंगा (मैं इसे पूरी तरह से नष्ट कर दूंगा)” अगर उन्हें निर्णय लेने की खुली छूट नहीं दी गई। सिद्धू ने निर्णय लेने में स्वतंत्रता की कमी का आरोप लगाया है।
सिद्धू का यह अल्टीमेटम तब आया जब उन्हें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया था कि उन्हें या तो अपने दोनों सलाहकार प्यारे लाल गर्ग और मलविंदर सिंह माली को बर्खास्त कर देना चाहिए या फिर पार्टी द्वारा ऐसा ही किया जाएगा।
रावत ने आज सिद्धू के अल्टीमेटम पर प्रतिक्रिया दी और कहा, “मैं मीडिया की अटकलों के आधार पर उनसे सवाल नहीं कर सकता। मैं बयान का संदर्भ देखूंगा। वह पार्टी प्रमुख हैं, उनके अलावा कौन निर्णय ले सकता है?”
सीएम अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के सलाहकारों की टिप्पणी को “अत्याचारी और गलत कल्पना” के रूप में वर्णित किया था।