September 22, 2024

पंजाब में शांत नहीं हुआ कांग्रेस का घमासान, सिधु के अध्‍यक्ष बनने पर कैप्टन ने बुलाई बैठक

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के नए बने कांग्रेस अध्य्क्ष नवजोत सिधु को अभी तक किसी भी तरह से कोई मुबारकबाद नहीं दी है। बेशक कांग्रेस हाई कमांड ने उनको पंजाब कांग्रेस का अध्य्क्ष बना दिया है। सूत्रों के अनुसार, ज्यादातर सांसद भी उनकी इस नियुक्ति के खिलाफ बताए जा रहे है और अब भी कैप्टन खेमे में सिधु से निपटने की रणनीति बनाई जा रही है।

 

पंजाब कांग्रेस में हुए ये बड़े बदलाव

बता दें कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर कई दिनों से अटकलों का बाजार गर्म था। सूत्रों का कहना है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह खेमा सिद्धू को नया अध्यक्ष बनाने का विरोध कर रहा था, जबकी सिद्धू खेमा लगातार दावा कर रहा था कि उन्हें बड़ा पद मिलने वाला है। आखिरकार कल देर शाम सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपने का ऐलान कर दिया गया है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com