September 22, 2024

अगर भारत में ऐसे ही कोरोना रहा बेकाबू तो इस सप्‍ताह चीन से ज्‍यादा होंगे संक्रमित

चीन के वुहान से चले वैश्विक महामारी कोरोना यानी कोविड 19 के संक्रमण से दुनियाभर के करीब 195 देशों में कोहराम मचा है। दुनियाभर में अबतक 42 लाख 62 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जबकि तकरीबन 2 लाख 94 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। भारत भी इससे अछुता नहीं है। भारत में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। एहतियात के बावजूद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 74 हजार के पार पहुंच गई है जबकि मौत का आंकड़ा 2400 के ऊपर पहुंच गया है।

दुनियाभर में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। देखते ही देखते कोविड 19 ने चीन में हजारों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। लेकिन आज चीन कोरोना के सर्वाधिक मामलों की सूची में टॉप टेन से बाहर हो चुका है। वह 11वें नंबर पर है। वहीं, जिस तेजी से भारत में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही भारत कोरोना संक्रमण के मामले में चीन से भी आगे निकल जाएगा। भारत में मई यानी इस महीने में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रह है। भारत में ये आलम है कि 4 मई के बाद से रोज 3000 से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। इस बीच देश में मंगलवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,415 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 74, 281 हो गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3525 नए मामले सामने आए हैं जबकि 122 लोगों की मौतें हुई हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 1931 कोरोना पीड़ित मरीज ठीक हुए हैं। भारत में कोरना वायरस के संक्रमण से मौत की दर 3.2 फीसदी है तो रिकवरी रेट 31.74 फीसदी है।

कोरोना संक्रमितों की लिस्ट में चीन फिलहाल 11वें स्थान पर है जबकि भारत उससे एक पायदान नीचे 12वें स्थान पर है। भारत में जिस रफ्तार से मामले बढ़ रहे हैं उससे वह अगले तीन-चार दिन में चीन से आगे निकल सकता है। पिछले तीन से चार दिन के आंकड़े देखें, तो भारत में शनिवार को कुल 3,171 नए मामले सामने आए, रविवार को यह संख्या रिकॉर्ड 4,308 रही, सोमवार को 3,613 पॉजिटिव केस सामने आए, वहीं मंगलवार को कोरोना संक्रमितों के 3525 नए केस सामने आए। इस तरह देश में महज चार दिन कोरोना के 14 हजार से अधिक मामले आए। इस हिसाब से देखें तो अगले कुछ दिनों में भारत चीन को पछाड़ देगा।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार देश में संक्रमण के मामले 82,919 हैं। जबकि भारत में फिलहाल 74281 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 81 हजार को पार कर गई है और 13 लाख 85 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। स्पेन में 2 लाख 64 हज़ार 663 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 26,621 मौतें हो चुकी हैं। ब्रिटेन में 2 लाख 19 हजार 183 लोग संक्रमित हैं और मौत का आंकड़ा 31,855 हो चुका है। इटली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 19 हज़ार 70 हो गई है और मौत का आंकड़ा 30,560 हो चुका है। रूस में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ते हुए 2 लाख 9 हजार 688 हो चुके हैं जबकि 1,915 लोगों की मौत हुई है. फ्रांस में 1 लाख 76 हजार 970 लोग कोरोना संक्रमित हैं जबकि 26,380 लोगों की जान कोरोना वायरस ने अब तक ली है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com