September 22, 2024

भारत में फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले, लगातार दूसरे दिन 40 हजार से ज्यादा नए केस आए सामने

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने गुरुवार को कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) के 42,982 मामले दर्ज किए, जिसने देश में कुल संक्रमणों की तादाद को 32 मिलियन के करीब पहुंचा दिया है। यह बुधवार को दर्ज किए गए लगभग 300 ज्यादा मामले हैं।

 

ताजा संक्रमण के बढ़ने की चिंताओं के बीच भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस बीमारी के 40,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए। देश में सक्रिय मामलों में पिछले 24 घंटों में 700 से अधिक मामलों की वृद्धि हुई है, जिससे केसलोड बढ़कर 4,11,076 हो गया है। यह देश में अब तक देखे गए कुल मामलों का 1.29% है।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत ने अब तक 48,93,42,295 करोड़ वैक्‍सीन लगाई है, जिसमें से पिछले 24 घंटे में 37,55,115 लोगों को कोविड-19 खुराक दी गई है।

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com