September 22, 2024

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख के पार, 24 घंटे में 34,956 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 34,956 नए मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे कोरोना वायरस के 34,956 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन संक्रमित होने वाले लोगों की सबसे ज्यादा संख्या है। इस दौरान 687 लोगों की इस घातक वायरस से मौत हुई है।

प्रकार देश में कोविड-19 से 10,03,832 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, देश में कोरोना के 3,42,473 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा 6,35,757 मरीजों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। भारत में कोविड-19 से अब तक 25,602 लोगों की मौत हुई है। 

एक अधिकारी ने कहा, “इस प्रकार, अब तक लगभग 64 प्रतिशत रोगी ठीक हो चुके हैं।”  पुष्टि किए गए मामलों की कुल संख्या में विदेशी शामिल हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com