September 22, 2024

भारत में बढ़े कोरोना के केस, एक दिन में आए इतने ज्‍यादा मरीज

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश भर में 14,199 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं, इसके ही साथ 83 लोगों की मौतें हुई है।

नए मामलों के साथ देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्‍या 1,10,05,850 तक पहुंच गई है, जिसमें 1,50,055 सक्रिय मामले और 1,06,99,410 ठीक होने वाले लोग शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में 83 लोगों की जान जाने के साथ मरने वालों की संख्या 1,56,385 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार शाम तक 1,11,16,854 COVID-19 टीके दिए जा चुके थे।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, रविवार तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 21,15,51,746 थी। ICMR ने यह भी कहा कि 21 फरवरी को 6,20,216 नमूनों का परीक्षण किया गया था।

केंद्र ने राज्यों को आरटी-पीसीआर परीक्षणों के बढ़ते अनुपात पर ध्यान केंद्रित करके समग्र परीक्षण में सुधार करने के लिए काम करने की सलाह दी है। आरटी-पीसीआर परीक्षण के बाद अनिवार्य रूप से होने वाले सभी नकारात्मक रैपिड टेस्ट परिणाम और बढ़ती चिंताओं के बीच दूसरों के बीच सख्त व व्यापक निगरानी पर ध्यान केंद्रित करना जरूरी है।

देश में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय कोरोना वायरस कैसलोएड में वृद्धि देखी जा रही है। देश के 74 फीसदी से ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र में हैं। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मामलों में भी वृद्धि हुई है। सरकार ने कहा कि पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी रोज नए मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com