फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, आज ताजा संक्रमण और मौत के आंकड़ों में हुआ इजाफा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों अनुसार, पिछले 24 घंटों में 43,733 मामले सामने आने के बाद भारत में कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) का केसलोड बुधवार को 3,06,63,665 हो गया।
पिछले 24 घंटों में 930 लोगों ने वायरल बीमारी से दम तोड़ दिया, जबकि 47,240 लोग ठीक हो गए। देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या और कुल ठीक होने वालों की तादाद क्रमशः 404,211 और 29,799,534 हो गई। भारत में ठीक होने की दर 97.18 प्रतिशत पहुंच गई है।
देश में कोविड-19 के सक्रिय मामले और कम होकर 4,59,920 रह गए हैं और यह केसलोड का 1.52 प्रतिशत है।
परीक्षण क्षमता में भी काफी वृद्धि की गई है और अब तक कुल 42 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं। इंडिया काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, कोविड-19 के लिए अब तक 42,33,32,097 नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिनमें से पिछले 24 घंटों में 19,07,216 का परीक्षण किया गया।
भारत ने इस साल 16 जनवरी को अपना कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया था। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 35.75 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।
भारत की कोविड-19 टैली ने 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया।
भारत ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़ा को पार कर लिया।