September 22, 2024

देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 90 लाख के पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

एक बार फिर से देश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ी ली है, जिसकी वजह से शुक्रवार को भारत के कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्‍या 90,04,366 लाख हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45,882 ताज़ा संक्रमण दर्ज किए गए, जबकि 584 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 1,32,162 हो गई है।

हालांकि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या एक दिन में 44,807 रही, जिसके साथ ही 84,28,410 ने अब तक COVID-19 को मात दे दी है, जिससे राष्ट्रीय रिकवरी दर 93.58 फीसदी हो गई है, जबकि मामला घातक दर 1.47 फीसदी है। सक्रिय मामलों की संख्या लगातार तीसरे दिन 4.5 लाख से नीचे रही।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय वसूली दर में सुधार हुआ है, जोकि अब 93.58 प्रतिशत हो गया है। ICMR के अनुसार, 12,95,91,786 करोड़ से अधिक लोगों के नमूनों का कुल परीक्षण 18 नवंबर तक किया गया है, जिसमें बुधवार को 10,83,397 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

भारत की COVID-19 टैली ने 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार किया। 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख पार किया।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com